फतेहपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा से चलकर संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रही राम भक्त हनुमान की मूर्ति के जनपद पहुंचने पर हिन्दु संगठनों ने स्वागत किया है. इन संगठनों में बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद समेत हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी शामिल थे. बता दें हनुमान की विशाल मूर्ति 24 फीट लम्बी, 12 फीट चौड़ी और 64 टन वजनी है. जिसको प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के लिए ले जाया जा रहा है.
राजस्थान से निकाली गयी हनुमान शोभा यात्रा पहुंची फतेहपुर, हिंदू संगठनों ने किया स्वागत - फतेहपुर समाचार
यूपी के फतेहपुर में राजस्थान के भीलवाड़ा से आई 24 फीट लम्बी, 12 चौड़ी एवं 64 टन वजनी हनुमान की मूर्ति का स्वागत किया गया. इस स्वागत कार्यक्रम में बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद समेत हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए.
![राजस्थान से निकाली गयी हनुमान शोभा यात्रा पहुंची फतेहपुर, हिंदू संगठनों ने किया स्वागत etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6219228-thumbnail-3x2-image.jpg)
राजस्थान से फतेहपुर पहुंची हनुमान शोभा यात्रा.
राजस्थान से फतेहपुर पहुंची हनुमान शोभा यात्रा.
राजस्थान से निकली हनुमान शोभा यात्रा का स्वागत शनिदेव मंदिर में किया गया. साथ ही पूजन एवं आरती के बाद शोभा यात्रा को आबूनगर, सदर, बाकरगंज, ज्वालागंज, लोधीगंज होते हुए प्रयागराज के लिए प्रस्थान हुई. इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया. 9 फरवरी से शुरू हुई यह यात्रा एक माह तक चलेगी. प्रयागराज में संगम स्नान के उपरान्त मूर्ति वापस भीलवाड़ा ले जाई जाएगी. यहां बने मंदिर में इसकी स्थापना होगी.
Last Updated : Feb 27, 2020, 2:34 PM IST