फतेहपुर :बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रशासन से अपने अधिकार मांगने वाली गुलाबी सेना कांग्रेस का समर्थन कर रही है. पार्टी की जनसभाओं से लेकर चुनावी रैलियों में भी गुलाबी गैंग की महिलाओं की अधिक संख्या देखने को मिल रही है. फतेहपुर संसदीय सीट भी बुंदेलखंड क्षेत्र से लगा हुआ है. ऐसे में यहां भी कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में गुलाबी गैंग प्रचार कर रहा है.
फतेहपुर: कांग्रेस के समर्थन में उतरीं गुलाबी गैंग की महिलाएं - फतेहपुर न्यूज
जिले में हुई प्रियंका गांधी की जनसभा में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. इनमें ज्यादातर महिलाएं गुलाबी साड़ी में थीं, जो दरअसल बुंदेलखंड क्षेत्र के गुलाबी गैंग का हिस्सा हैं. गुलाबी गैंग इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के समर्थन में प्रचार कर रहा है. गैंग की महिलाओं को प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की छवि नजर आ रही है.
प्रियंका से महिला सशक्तिकरण की उम्मीद
कांग्रेस को क्यों मिल रहा है गुलाबी गैंग का समर्थन-
- फतेहपुर के गाजीपुर में प्रियंका गांधी की जनसभा में सर्वाधिक संख्या महिलाओं की थी.
- इनमें अधिकांश महिलाओं ने गुलाबी साड़ी पहन रखी थी.
- इससे प्रभावित होकर प्रियंका गांधी ने भी गुलाबी साड़ी की मांग की.
- स्थानीय महिला सांसद से नाराज होकर गुलाबी गैंग ने किया कांग्रेस का समर्थन किया.
- वर्तमान में साध्वी निरंजन ज्योति इस क्षेत्र से सांसद हैं.
- प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर कर रही हैं कांग्रेस का समर्थन.
गुलाबी गैंग प्रियंका गांधी से प्रभावित होकर कांग्रेस से जुड़ा है. प्रियंका गांधी में इंदिरा जी का व्यक्तित्व दिखाई देता है. ये महिलाओं की आवाज हैं. अगली बार वे जब भी यहां आएंगी हमारा गैंग उन्हें गुलाबी साड़ी भेंट करेगा.
- हेमलता पटेल, अध्यक्ष गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक