उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

13 सितंबर को फतेहपुर में विकास कार्यो का जायजा लेंगी राज्यपाल, प्रशासन सक्रिय - फतेहपुर में आनंदीबेन पटेल विकास कार्यो का जायजा लेंगी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 12 सिंतबर की शाम को फतेहपुर पहुंचेंगी. राज्यपाल 13 सितंबर को जिले में विकास कार्यों का जायजा लेंगी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Sep 12, 2019, 2:47 PM IST

फतेहपुर: जनपद में सितंबर को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एक दिवसीय दौरा है. राज्यपाल जिले में विकास कार्यों का जमीनी निरीक्षण करेंगी. साथ ही विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगीं.

फतेहपुर में विकास कार्यो का जायजा लेंगी राज्यपाल.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कानपुर देहात से अपना निरीक्षण समाप्त कर बृहस्पतिवार शाम साढ़े छह बजे फतेहपुर पहुचेंगी. शहर के पास चौफेरवा स्थित पावर हाउस के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगी. शुक्रवार सुबह 9 बजे से राज्यपाल का निरीक्षण और समीक्षा बैठक का कार्यक्रम शुरू होगा.

  • राज्यपाल सुबह 9 बजे थरियांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण करेंगी.
  • 9 बजकर 20 मिनट पर खागा कस्बे के हसनपुर अकोढ़ीया गांव में प्रगतिशील किसान से मिलेगी.
  • इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पावर ग्रीड के गेस्ट हाउस में दोपहर का भोजन करेगीं और स्वयं सहायता समूह के महिलाओं से मिलेंगी.
  • दोपहर 01:45 बजे से 2 बजे तक राज्यपाल विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगीं.
  • इसके बाद राज्यपाल सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक करेगी और 6 बजकर 20 मिनट पर हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना हो जाएंगी.

राज्यपाल के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन की सक्रियता बढ़ गई है. गौरतलब है कि राज्यपाल के दौरे को वीवीआईपी नहीं बनाने का निर्देश है. राज्यपाल के लिए न तो रेड कार्पेट बिछाने का आदेश है न ही पुष्प गुच्छ दिया जाएगा. बता दें कि आनंदीबेन पटेल राज्यपाल बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंच रही हैं, जिसे लेकर अधिकारी सक्रिय हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details