उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fatehpur News : हाईस्कूल की परीक्षा दे रही छात्रा ने की आत्महत्या, दो पेपर और रह गए थे - हाईस्कूल की छात्रा ने की आत्महत्या

फतेहपुर में बुधवार को एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. किशोरी हाईस्कूल की परीक्षा दे रही थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली.

Fatehpur News
Fatehpur News

By

Published : Mar 2, 2023, 8:31 AM IST

फतेहपुर:हाईस्‍कूल की परीक्षा देने वाली छात्रा ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. किशोरी के शव को देखकर परिजनों के होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहा. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर रेड़ईया मोहल्ले की है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आबूनगर रेड़ईया निवासी खुर्शीद आलम की 16 वर्षीय पुत्री साजिया बानो ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली. किशोरी के शव को देखकर परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. खुर्शीद आलम ने बताया कि उसके एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेटे की उम्र 8 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र 10 वर्ष है. बड़ी बेटी जिसने आत्महत्या कर ली, उसकी उम्र 16 वर्ष थी. बेटी साजिया हाईस्कूल का पेपर दे रही थी. उसके अब केवल दो पेपर और बचे थे. दो दिन पहले उससे कहा था कि कुछ लोग परीक्षा की कॉपी में रुपये लगा देते हैं कि अच्छे नम्बर से पास हो जाएं. इस बात पर पिता ने उसे समझाया था कि ऐसा करने से कोई फायदा नहीं होता और ऐसा वो लोग करते हैं जिनकी पढ़ाई कमजोर होती है. पिता के पूछने पर बेटी ने बताया था कि उसकी पढ़ाई ठीक है और परीक्षा भी अच्छी हो रही है.

खुर्शीद आलम ने कहा कि आज भी उसने बेटी को समझाया था और फिर वो गांव चले गए. तभी उसकी छोटी बेटी ने ये सूचना दी. खुर्शीद ने तुरंत अपने परिचितों को इसकी सूचना फोन करके दी, जिससे तत्काल लोग पहुंचकर मदद कर सकें. इसके बाद खुर्शीद भी तुरंत लौटने लगा. परिचितों के घर पहुंचने से पहले ही किशोरी ने घटना को अंजाम दे दिया था.

यह भी पढ़ें:Agra Crime News: बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details