फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर के जंगल में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है. युवती करीब 20 वर्ष की बताई जा रही. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है. युवती के गले में चोट के निशान मिले हैं. पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है.
मामला जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बुधवार सुबह अमौली मार्ग स्थित बाबाकुटी के पास करीब 20 वर्षीय युवती का शव झाड़ी में पड़ा मिला. गेहूं काटने जा रही एक महिला कुटी के पास पहुंची तो उसे युवती की लाश झाड़ियों में पड़ी दिखी. महिला शव देखकर चीख पड़ी. शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से युवती की शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. युवती के शरीर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. उसके बाद उसकी हत्या की गई है. फिर शव को यहां फेंक कर दरिंदे भाग गए. पुलिस ने युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर पहचान कराने के प्रयास में जुट गई है.