उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: रेलवे लाइन पार करने के जुर्म में छात्रा को 5 घण्टे थाने में रखा - fatehpur news

फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दलबलाखेड़ा में रेलवे पुलिसकर्मी स्कूल से लौट रही दसवीं की एक छात्रा को पकड़कर थाने ले गए. आरपीएफ थाना इंचार्ज का कहना है कि छात्रा रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी.

etv bharat
रेलवे लाइन पार करने के जुर्म में छात्रा को 5 घण्टे थाने में रखा

By

Published : Nov 27, 2019, 7:27 PM IST

फतेहपुर:मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दलबलाखेड़ा का है. जहां कक्षा दस की छात्रा खुशी को स्कूल से लौटते समय रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के जवान पकड़कर थाने ले गए. इस मामले में आरपीएफ थाना इंचार्ज प्रवीण सिंह का कहना है कि लड़की रेलवे लाइन पार कर रही थी, जब उसको रोका गया तो वह नहीं मानी, जिसकी वजह से उसको लेकर थाने आ गए और परिजनों को सूचित कर सुपुर्द किया गया.

रेलवे लाइन पार करने के जुर्म में छात्रा को 5 घण्टे थाने में रखा.

5 घंटे थाने में रखने के बाद छात्रा को छोड़ा
मामले की सूचना गांव के बच्चों ने जब लड़की के परिजनों को दी तो घबराए परिजनों ने अपहरण की आशंका से तुरन्त पुलिस को फोन किया. छात्रा के परिजन गांव के लोगों के साथ फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने परिजनों से जबरन सुपुर्दगी के कागज पर हस्ताक्षर कराए और लगभग 5 घंटे थाने में रखने के बाद उसे छोड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details