उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, युवती की मौत - conflict between two groups two in fatehpur

यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले, जिसमें एक लड़की की मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है.

Etv bharat
थाना ललौली, फतेहपुर

By

Published : Sep 30, 2020, 6:30 PM IST

फतेहपुर: ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाने लगे, जिसमें एक पक्ष के भाई-बहन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दअसल, ललौली थाना क्षेत्र के महाखेड़ा गांव निवासी बुद्धीलाल के बेटे सुधीर के पास एक पालतू कुत्ता है, जो बीती रात घूमते हुए पड़ोसी के घर पहुंच गया. जिस पर पड़ोसी मुकेश, राकेश और राधेश्याम का सुधीर से वाद विवाद होने लगा. देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चटकने लगे, जिसमें सुधीर की बहन पिंकी व भाई आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना से गांव में अफरातफरी का महौल हो गया.

आनन-फानन में ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर में इलाज एक दौरान घायल पिंकी की मौत हो गई वहीं आशीष का इलाज चल रहा है. बता दें कि मृतका पिंकी की शादी हो गई थी. वह मायके आई थी. उसके पांच वर्षीय पुत्र ज्ञान प्रकाश और दो वर्षीय पुत्री रागिनी अनाथ हो गए. ललौली थानाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि महाखेड़ा गांव में मारपीट की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस टीम मौके पहुंची. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details