फतेहपुरःजिले में मोरंग लेकर जा रहे ट्रक चालकों से वसूली कर रहे पुलिस वालों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो का संज्ञान लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तैनात इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित थाना प्रभारियों पर जांच बैठाई गई है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले कर रहे थे वसूली
फतेहपुर जिले में मोरंग लेकर जाने वाले ट्रकों का परिवहन बड़ी संख्या में होता है. रात-दिन चलने वाले ट्रकों से ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों द्वारा अवैध वसूली किए जाने के आरोप अक्सर लगते रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जिले के बिंदकी और ललौली थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी मोरंग लेकर जा रहे ट्रकों से रुपये लेकर ओवरलोड ट्रकों को पास कर रहे हैं. घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने अवैध वसूली में लिप्त पाए गए पांच पुलिस वालों पर कार्रवाई की है.