फतेहपुर: रियायतों के साथ भले ही अनलॉक-1 के माध्यम से दुकानों, बाजार, औद्योगिक इकाईयों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन कोरोना का खतरा लगातार बना हुआ है. इसी क्रम में फतेहपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आलाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना की जांच के लिए चार और स्टेटिक बूथ की स्थापना की है.
जिले में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या के मद्देनजर जांच हेतु 4 स्टैटिक बूथ की स्थापना की गई है. कोई भी व्यक्ति, जिसे कोरोना के लक्षण प्रतीत होते हैं या वह किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क में है जो कि कोरोना पॉजिटिव हैं या उसके संपर्क में रहा है जो कि प्रांत के बाहर से आया है तो वह इन केंद्रों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक अपनी स्क्रीनिंग करा सकता है. इसके साथ ही अन्य स्टेटिक जांच बूथ भी कोरोना जांच/ स्क्रीनिंग हेतु बुधवार से कार्य करेंगे, जिसमें पुराना पीएचसी, खागा, सीएचसी, बिंदकी आदि जगह शामिल है.