उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में मामूली बात पर छोटे ने बड़े भाई के घर पर बरसाए ईंट-पत्थर - फतेहपुर गाजीपुर थाना क्षेत्र

यूपी के फतेहपुर में मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया. छोटे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़े भाई के घर पर हमला बोल दिया. साथ ही जमकर पत्थरबाजी भी की. मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
छोटे भाई ने बड़े पर बरसाये ईंट-पत्थर.

By

Published : Aug 25, 2020, 6:29 PM IST

फतेहपुर:जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में मामूली बात को लेकर दो सगे भाइयों में झगड़ा हो गया. छोटे भाई ने अपने कई साथियों के साथ बड़े भाई के घर पर हमला बोल दिया. साथ ही जमकर पत्थरबाजी भी की. पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाने में घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मलाका गांव में बीती देर शाम घर के सामने नाली बनाने को लेकर दो सगे भाइयों में वाद-विवाद हो गया, जिस पर छोटे भाई ने फोन करके अपने 12 से 15 साथियों को बुला लिया. इसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर कलयुगी भाई ने अपने बड़े भाई के घर पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते घर जंग के मैदान में तब्दील हो गया.

भाइयों में हुई पत्थरबाजी.

अपने साथियों के साथ छोटे भाई ने बड़े भाई के घर का दरवाजा तोड़कर जमकर ईंट-पत्थर बरसाये. बड़े भाई का परिवार अपनी जान बचाकर घर के भीतर छिप गया. दबंगों ने घर के बाहर रखे समान और खड़ी बाइक से तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. घटना में तीन लोग घायल हो गए, जब मामला थोड़ा शांत हुआ, तो पीड़ित परिवार भागकर थाने पहुंचा और तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई. सूचना पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया और विधिक कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

घटना की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाका गांव में दो सगे भाइयों के बीच नाली से पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें मारपीट की घटना हुई. इसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. दोनों पक्षों से तहरीर मिली है. मामला दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details