फतेहपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व मंत्री इंद्रजीत कोरी के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की जीडीपी के हालात से सभी वाकिफ हैं और देश की जीडीपी तभी सुधर सकती है, जब देश के किसानों की स्थिति में सुधार होगा.
जब तक किसानों के हालात नहीं सुधरेगें, तब तक देश की GDP नहीं बढ़ सकती: अखिलेश यादव - जीडीपी
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फतेहपुर में पूर्व मंत्री इंद्रजीत कोरी के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान अखिलेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जीडीपी तभी सुधर सकती है, जब देश के किसानों की स्थिति सुधरेगी.
बीजेपी पर हमलावर दिखेअखिलेश यादव
अखिलेश ने कहा कि गांधी जी ने आम जनता के साथ मिलकर जैसे अंग्रेजों को भारत से भगाया था, ठीक उसी तरह से गरीब किसान और नौजवान मिलकर भाजपा को सत्ता से भगाएंगे. देश की जीडीपी आज निचले स्तर पर आ गई है, बीजेपी वाले सौ फीसदी झूठ बोलते हैं. महाराष्ट्र का चुनाव बीजेपी को हमेशा याद रहेगा. बीजेपी जो लोकतंत्र को खत्म कर चालबाजी कर रही थी, वह खुद ही अपनी चाल में फंस गई. हमें उम्मीद है कि नई सरकार सेक्युलर और समाजवादी रास्ते पर चलेगी.
पढ़ें:राफेल मुद्दे पर जनता को गुमराह कर रही कांग्रेस: साध्वी निरंजन ज्योति