फतेहपुर:जिले में असोथर थाना क्षेत्र में पांच साल के एक मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई. इकलौते बेटे की हुई दर्दनाक मौत से पूरे परिवार में गम का माहौल है. असोथर थाना क्षेत्र के कौडर गांव के रहने वाले विपिन सिंह का पांच वर्षीय पुत्र घर के बाहर खेल रहा था, इस दौरान यह घटना हुई.
पांच साल के मासूम की कुएं में गिरने से मौत - फतेहपुर असोथर कौडर में बच्चे की मौत
यूपी के फतेहपुर में पांच साल के एक मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बच्चे के मौत के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
मासूम बच्चे की कुएं में गिरने से मौत
पढ़ें-बसपा के पूर्व मंत्री ने लगाया कार्यकर्ताओं से मारपीट किये जाने का आरोप
गांव में भी गम का माहौल
इस मामले में मृतक मासूम बच्चे के बाबा धीरेंद्र सिंह का कहना था कि उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. बच्चे के शव पर चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है. उन्होंने मासूम के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. मामले में असोथर थाना प्रभारी नागेंद्र नागर ने बताया कि परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया है.