फतेहपुरः जनपद में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से पथ संचलन का आयोजन किया गया. इस दौरान पांच हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया. सभी स्वयंसेवकों की छप्पन वाहिनियां बनायी गयी थी. इस दौरान जयघोष व मिलिट्री वाद्य की धुन पर सभी स्वयंसेवक कदमताल करते हुए निकले.
फतेहपुर में कदमताल करते हुए स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
फतेहपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांच हजार स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया. चलिए जानते हैं इस बारे में.
पथसंचलन के समय बीच रास्तें में हो रही अत्याधिक बारिश के बाद भी स्वयंसेवको के कदम नहीं रुके. जगह-जगह हिन्दू समाज के लोगों की ओर से पुष्पवर्षा कर पथसंचलन का भव्य स्वागत किया गया. स्वयंसेवकों के स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार भी बनाए गए थे. पूरे शहर में 42 स्वागत द्वारा बनाए गए. इसमें व्यापार मण्डल, गायत्री परिवार, महिला मोर्चा, अधिवक्त परिषद, रामलीला समिति, दुर्गापूजा समिति, रोटीघर सहित कई समाजसेवी संगठनों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया. इससे पूर्व स्वयंसेवक विभिन्न शाखाओं से एकत्रित होकर अपने शाखा क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पूर्ण गणवेश दण्ड लेकर वाहन पर ओम का पताका लगाकर आईटीआई मैदान पहुंचे.
आईटीआई मैदान पहुंचने के बाद हजारों की संख्या में एक साथ स्वयंसेवकों ने मोटर साईकिल यात्रा भी निकाली. नगर में यह संचलन आईटीआई से वर्मा चौराहा, ज्वालागंज बस स्टाप, चौक चौराहा, मुराईनटोला, पत्थरकटा होते हुए, पटेल नगर से आईटीआई प्रांगण पहुंचा. संचलन के आगे रथ चल रहे थे. इस दौरान स्वयंसेवकों ने आरएसएस के संस्थापक केशवराव बलिराम हेडगेवार को नमन किया.
संचलन के बाद मुख्य वक्ता प्रान्त संघचालक ज्ञानेन्द्र सचान ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्माजी द्वारा सृष्टि की रचना की गई थी. संवत्सर का प्रथम दिन होने के साथ ही इसी दिन भगवान श्रीरामजी का राज्याभिषेक हुआ था. इसी दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत का शुभारम्भ किया गया था. इसी दिन धर्मराज युधिष्ठिर का राज तिलक भी किया गया था. संत झूलेलाल का जन्मदिन भी इसी दिन ही मनाया जाता है. सिखों के द्वितीय गुरू अंगद देव का जन्मदिवस भी इसी दिन होता है. महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना भी इसी दिन हुई थी. चैत्र नवरात्रि का शुभारम्भ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आद्य सर संघचालक संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी इसी दिन मनाया जाता है. कार्यक्रम के अंत में हिन्दू नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए आये हुए सभी स्वयंसेवकों का विभाग प्रचारक सर्वेष कुमार ने आभार जताया.
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड का एक और दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें VIDEO