उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: जहर खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश फतेहपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों की जहर खाने से मौत हो गई. सूचना के मुताबिक पति से लड़ने के बाद पत्नी ने अपनी बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
जहर खाने से पांच की मौत.

By

Published : Feb 1, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 2:00 PM IST

फतेहपुर: जिले में पांच लोगों की जहर खान से मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के मुताबिक पति से झगड़ने के बाद पत्नी ने अपनी चार बच्चियों के साथ जहर खा लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जहर खाने से पांच की मौत.

जहर खाने से पांच की मौत

  • मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के शांतिनगर इलाके का है.
  • जिले के रहने वाले रामभरोसे की पत्नी ने अपनी बेटियों के साथ जहर खा लिया.
  • जहर खाने के चलते मां और चारों बच्चियों की मौत हो गई.
  • पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

रामभरोसे अपने परिवार से करता था झगड़ा

  • रामभरोसे अपनी पत्नी और बच्चियों के साथ एक कोठरी में जीवन यापन करता था.
  • वह मोटर गैरेज में काम करता था और नाशीले पदार्थों का लती था.
  • रामभरोसे जब भी घर आता था तो वह पत्नी और बच्चों से लड़ाई-झगड़ा किया करता था.
  • तीन दिन पहले रामभरोसे जब घर आया था तब भी पत्नी और लड़कियों से उसका जमकर झगड़ा हुआ था.
  • पूरे परिवार से झगड़ने के बाद रामभरोसे घर से चला गया था और तब से वापस नहीं आया था.
  • इसके बाद महिला ने अपनी बच्चियों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया.
  • पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई.
  • घर से पुलिस ने पांचो के शव बरामद किया.
  • पुलिस को घर से सल्फास की गोलियां और कटोरी में घुला हुआ जहरीला पाउडर भी बरामद हुआ है.

परिवार की आर्थिक स्थिति नहीं सही थी

  • रामभरोसे घर में जरूरी खर्चों के लिए भी पैसे नहीं देता था.
  • उसका परिवार काफी तंगहाली में जीवन जा रहा था.
  • परिवार को प्रधानमंत्री आवास और शौचायल तक का लाभ नही मिला था.
  • रामभरोसे की हालत ऐसी थी कि घर में रखा अनाज तक बेचकर वह शराब पी जाता था.

पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
-राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने संभाला चार्ज, 7 बजे करेंगे सीएम से मुलाकात

Last Updated : Feb 1, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details