उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत - अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर 5 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 4, 2019, 1:29 PM IST

फतेहपुर: जिले में रविवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है, जिनमें से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. सभी लोग बोलेरो में सवार होकर वापस अपने घर आ रहे थे, तभी उनकी कार पेड़ से टकरा कर पलट गई.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत.


हथगांव थाने के नोरंगाबाद गांव से बेटी की चौथी लेकर परिवार के लोग अपने गांव गोपीपुर वापस आ रहे थे. तभी बेला गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर बोलेरो पेड़ से टकरा गई. जिसकी वजह से गाड़ी में सवार बुजुर्ग समेत चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे में 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. गाड़ी में करीब 15 लोग सवार थे. मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.


हादसे की सूचना लगते ही स्थानिय लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां पर 5 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details