फतेहपुर:रविवार को जिले में 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. जिला प्रशासन द्वारा संक्रमित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है. साथ ही डीएम और एसपी ने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया.
जानकारी के मुताबिक, जिले में अब तक कुल 38 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 8 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. अब जनपद में कोरोना के कुल 30 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. रविवार को 5 नए कोरोना मरीज पाए जाने के बाद मरीजों के गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया. यहां सिर्फ मेडिकल टीम, सफाई कर्मचारी एवं आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई में लगे लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है.
फतेहपुर में कोरोना के 5 नए केस, डीएम-एसपी ने क्वारंटीन सेंटर का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को 5 नए कोरोना मरीज मिले. जिले में अभी कोरोना के कुल 30 एक्टिव मरीज हैं. उधर, डीएम और एसपी ने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया.
नियमित रूप से की जा रही स्क्रीनिंग
वहीं, कोविड-19 के 5 नए केस सामने आने के बाद डीएम संजीव सिंह और एसपी प्रशांत वर्मा ने जिले के एएस इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने बाहर से आने वाले 43 लोगों का स्वास्थ्य जांच परीक्षण कराया. क्वारंटीन सेंटर में मौजूद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि सेंटर के डॉक्टर नियमित रूप से स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.