फतेहपुर: जिले में पहले कोविड-वन अस्पताल की स्थापना सीएचसी थरियांव में की गई है. इसमें बने आवासीय परिसर को डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आवासन हेतु तैयार कर लिया गया है. कोविड अस्पताल स्टेज-वन में 15 दिवस की एक शिफ्ट में 6 डॉक्टर, 8 पैरामेडिकल स्टाफ, 02 फार्मेसिस्ट, 06 सफाईकर्मी तथा 6 वार्ड बॉय तैनात रहेंगे.
अतिरिक्त कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश
आने वाले 15 दिवस के लिए द्वितीय शिफ्ट में इतना ही स्टाफ कूलिंग ऑफ के लिए यशराज रिसोर्ट-खागा में स्थापित रहेगा. कोविड-वन अस्पताल के लिए चिन्हित स्टाफ की ट्रेनिंग करा दी गई है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को एक अन्य सीएचसी (सराय खालिस) को भी अतिरिक्त कोविड अस्पताल स्टेज-1 के रूप में तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.