उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में बनाया गया पहला कोविड-1 अस्पताल, DM ने किया निरीक्षण - coronavirus in india

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए फतेहपुर जिला प्रशासन की तरफ से उचित व्यवस्था की जा रही है. वहीं जिले में पहले कोविड-वन अस्पताल की स्थापना सीएससी-थरियांव में की गई है.

फतेहपुर में बनाया गया पहला कोविड-1 अस्पताल.
फतेहपुर में बनाया गया पहला कोविड-1 अस्पताल.

By

Published : Mar 29, 2020, 6:31 PM IST

फतेहपुर: जिले में पहले कोविड-वन अस्पताल की स्थापना सीएचसी थरियांव में की गई है. इसमें बने आवासीय परिसर को डॉक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के आवासन हेतु तैयार कर लिया गया है. कोविड अस्पताल स्टेज-वन में 15 दिवस की एक शिफ्ट में 6 डॉक्टर, 8 पैरामेडिकल स्टाफ, 02 फार्मेसिस्ट, 06 सफाईकर्मी तथा 6 वार्ड बॉय तैनात रहेंगे.

अतिरिक्त कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश
आने वाले 15 दिवस के लिए द्वितीय शिफ्ट में इतना ही स्टाफ कूलिंग ऑफ के लिए यशराज रिसोर्ट-खागा में स्थापित रहेगा. कोविड-वन अस्पताल के लिए चिन्हित स्टाफ की ट्रेनिंग करा दी गई है. जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को एक अन्य सीएचसी (सराय खालिस) को भी अतिरिक्त कोविड अस्पताल स्टेज-1 के रूप में तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

कोविड अस्पताल का डीएम, एसपी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने जनपद के थरियांव सीएचसी में बने कोविड अस्पताल का संयुक्त निरीक्षण किया. यहां पर स्टेज-वन अस्पताल की सभी सुविधाएं स्थापित कर दी गई हैं.

फतेहपुर में नहीं मिला कोरोना मरीज
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि जनपद में अभी तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. हालांकि दो संदिग्धों की जांच जरूर भेजी गई थी, लेकिन दोनों ही जांच रिपोर्ट नेगटिव आई थी. संक्रमण से बचाव के सभी प्रकार के एहतियात बरतते हुए प्रशासन की तरफ से उचित व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details