उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज - coronavirus

फतेहपुर जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. मुंबई से लौटे शख्स की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.

फतेहपुर जिला अस्पताल
फतेहपुर जिला अस्पताल

By

Published : May 8, 2020, 10:44 PM IST

फतेहपुरःजिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया है. यहां एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह युवक बीते दिनों मुंबई से फतेहपुर पहुंचा था. इसको प्रथम दृष्टया मेडिकल परीक्षण के बाद नेवालापुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था जहां से उसका सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया था. जनपद में यह कोरोना का पहला मरीज है.

जाफरगंज थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव का युवक मुंबई में नौकरी करता था. यह लॉक डाउन के दौरान हाल ही में घर वापस आया है. युवक का सैंपल जांच के लिए प्रयागराज भेजा गया था, जहां से उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी ने प्रेस रिलीज जारी करके की है. वहीं जिले में कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद से जिले में स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details