उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, CMO ने की पुष्टि - covid19 in up

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद हड़कंप गया. हाल ही में मुंबई से लौटे एक युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. फिलहाल प्रशासन ने युवक को क्वरंटाइन सेंटर भेजते हुए गांव को सील कर दिया है.

first corona positive patient found in fatehpur
first corona positive patient found in fatehpur

By

Published : May 8, 2020, 8:42 PM IST

फतेहपुर: जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. कोरोना पॉजिटिव मरीज के मिलने की सूचना के बाद से ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट आने के बाद युवक को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.

पॉजिटिव पाया गया युवक खजुहा ब्लॉक के जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जो हाल ही में मुंबई से लौटा था. वहां से लौटने के बाद से ही युवक को स्पोर्ट्स कॉलेज नेवलापुर में क्वारंटाइन कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. अब इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है.

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिलाधिकारी ने गांव को सील कर दिया है. इसी के साथ बाहरी लोगों का प्रवेश भी बंद कर दिया है. ऐसे में अब गांव में सिर्फ मेडिकल टीम को ही जाने की अनुमति दी गई है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर के रहने वाले शख्‍स की कुवैत में मौत, CM योगी ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details