फतेहपुरःजिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव में चूल्हे की चिंगारी से घर मे आग लग जाने के चलते एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. साथ ही इस हादसे से घर में रखा शादी का सारा सामान जलकर राख हो गया. गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
चुल्हे की चिंगारी से लगी आग
जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव के एक घर में चुल्हे की चिंगारी से आग लग गई. इस घटना में पीड़ित परिवार के खाने का राशन तक नहीं बचा. पीड़ित परिवार में 12 फरवरी को बेटी की शादी थी. बेटी को दहेज में देने के लिए सामान, जेवर और नगदी भी घर में रखी हुई थी. आग लगने के कारण पांच लाख रुपये और दहेज के लिए लाया गया सारा सामान जलकर राख हो गया.