फतेहपुर: जनपद में रेलटेल के ऑफिस में भीषण आग लग गई.आग से कार्यालय में केबल सहित सभी सामान जलकर खाक हो गया. रेलटेल का ऑफिस माइक्रो बेब कम्पनी के टावर के नीचे था. बता दें कि आग लगने से रेलवे कम्युनिकेशन प्रभावित हो सकता है. तत्काल में बीएसनल के नेट से रेल मोबाइल कम्युनिकेशन चालू किया गया है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है.
फतेहपुर: रेलटेल के ऑफिस में लगी भीषण आग - फतेहपुर में रेलवे कम्युनिकेशन हो सकता है प्रभावित
रेलटेल के ऑफिस में लगी भीषण आग.
19:05 July 10
रेलवे कम्युनिकेशन हो सकता है प्रभावित
Last Updated : Jul 11, 2019, 10:13 AM IST