फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र के हाइवे पर रविवार सुबह अचानक से चलती कार में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर कार से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी.
कार में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
फतेहुपर जिले में हाइवे पर शॉर्ट सर्किट से एक चलती कार में भीषण आग लग गई. हालांकि समय रहते चालक ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी अब्दुल अजीज अपने घर से रिश्तेदारी में बांदा जनपद गए थे. रविवार सुबह वह इंडिका कार से वापस लौट रहे थे, तभी गांव पहुंचते ही गाड़ी में अचानक आग लग गई. कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले कर लिया. अब्दुल ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
हाइवे पर कार में आग लगने से बांदा-टांडा मार्ग पर दोनों तरफ से आवागमन ठप हो गया. स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया. चालक अब्दुल अजीज ने बताया कि भीषण आग लगने से गाड़ी जलकर पूरी तरह से खाक हो गई है. उन्होंने शॉर्ट सर्किट को गाड़ी में आग लगने की वजह बताया है.