फतेहपुर:जिले में एनसीसी के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने पर सीबीएसई बोर्ड के नामी स्कूल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सदर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुई इस एफआईआर में स्कूल प्रबंधन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एनसीसी के सूबेदार की तहरीर पर दर्ज हुई इस एफआईआर के बाद विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह है पूरा मामला
जिले में संचालित होने वाले सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जनपद के बड़े स्कूलों में शुमार किया जाता है. इस ग्रुप के संचालकों द्वारा जिले में इसी नाम से तीन विद्यालय संचालित किए जाते हैं. फतेहपुर शहर के अलावा बिंदकी और बकेवर कस्बे में भी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है.
दो माह पहले हुआ था एनसीसी कैंप का आयोजन
लगभग दो माह पहले इस विद्यालय के संचालकों ने फतेहपुर और बिंदकी कस्बे में एनसीसी कैंप का संचालन किया. इसमें छात्रों को एनसीसी की ड्रेस पहनवाकर उन्हें कैंप में एनसीसी जैसे क्रिया-कलाप करवाए गए थे. एनसीसी की बिना मान्यता के आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जनपद के आलाधिकारियों के अलावा प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी भी शामिल हुए थे. स्कूल चलाने वालों ने अभिभावकों को गुमराह करने के लिए इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.