उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी तरीके से NCC कैंप लगवाने पर नामी स्कूल संचालकों पर FIR - एनसीसी के नाम पर फर्जीवाड़ा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एनसीसी के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने पर सीबीएसई बोर्ड के नामी स्कूल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एनसीसी के सूबेदार की तहरीर पर सदर कोतवाली में दर्ज हुई इस एफआईआर के बाद विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

FIR registered against  Children Public School for fraudulently setting up NCC camp
फर्जी तरीके से एनसीसी कैंप लगाने पर स्कूल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

By

Published : Apr 9, 2021, 6:42 PM IST

फतेहपुर:जिले में एनसीसी के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने पर सीबीएसई बोर्ड के नामी स्कूल के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. सदर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज हुई इस एफआईआर में स्कूल प्रबंधन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. एनसीसी के सूबेदार की तहरीर पर दर्ज हुई इस एफआईआर के बाद विद्यालय संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

यह है पूरा मामला

जिले में संचालित होने वाले सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जनपद के बड़े स्कूलों में शुमार किया जाता है. इस ग्रुप के संचालकों द्वारा जिले में इसी नाम से तीन विद्यालय संचालित किए जाते हैं. फतेहपुर शहर के अलावा बिंदकी और बकेवर कस्बे में भी चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल का संचालन किया जाता है.

दो माह पहले हुआ था एनसीसी कैंप का आयोजन

लगभग दो माह पहले इस विद्यालय के संचालकों ने फतेहपुर और बिंदकी कस्बे में एनसीसी कैंप का संचालन किया. इसमें छात्रों को एनसीसी की ड्रेस पहनवाकर उन्हें कैंप में एनसीसी जैसे क्रिया-कलाप करवाए गए थे. एनसीसी की बिना मान्यता के आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जनपद के आलाधिकारियों के अलावा प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री जयकुमार जैकी भी शामिल हुए थे. स्कूल चलाने वालों ने अभिभावकों को गुमराह करने के लिए इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

सूबेदार ने दर्ज कराई शिकायत

शहर के पानी इलाके में रहने वाले संजय श्रीवास्तव और उनके परिजनों के द्वारा चलाए जाने वाले इस विद्यालय के प्रबंधन के खिलाफ 60 यूपी बटालियन एसीसी के सूबेदार आरएसएस खत्री ने सदर कोतवाली में तहरीर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीएस स्कूल द्वारा 14 से लेकर 16 फरवरी तक एनसीसी कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्रों का नामांकन किया गया और उन्हें एनसीसी की तरफ से ड्रेस पहनवाकर उनसे क्रियाकलाप करवाए गए. बिना मान्यता के कराया गया यह कृत्य धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है.

पढ़ें:अवैध शराब बेचने के आरोप में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज

एनसीसी सूबेदार के तहरीर देने के दो महीने बाद इस चर्चित मामले में अब सदर कोतवाली में विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि एनसीसी के सूबेदार की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनका कहना था कि विवेचना के दौरान इस मामले में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details