फतेहपुर: बड़े शहरों व अन्य प्रांतों में फंसे मजदूर बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं की निगरानी करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है. आने वाले प्रवासी मजदूरों की प्राथमिक जांच करवाकर निर्धारित क्वारंटाइन सेन्टर में रखने और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
मलवां थाना के अंतर्गत आने वाले धारूपुर गांव में भी बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन गांव के दो युवक लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और गांव में बेधड़क घूम रहे थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ स्थानीय सहिली चौकी में आईपीसी की धारा-188, 269 तथा 270 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.