उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की हत्या के बाद पिता ने थाने में किया सरेंडर - हॉरर किलिंग केस

यूपी के फतेहुपर जिले में शनिवार को एक पिता ने अपनी पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया.

विवाहित पुत्री की पिता ने गोली मार की हत्या
विवाहित पुत्री की पिता ने गोली मार की हत्या

By

Published : Jan 9, 2021, 6:33 PM IST

फतेहपुर: जिले के थरियांव क्षेत्र में बेटी की आदतों से तंग आकर पिता ने अपने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पिता बंदूक समेत थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस ने आरोपी के घर से तीन कारतूस भी बरामद किया है.

कल आई थी मायके
मामला जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सनगांव गांव का है. चंद्रमोहन यादव ने साल भर पहले अपनी 20 वर्षीया पुत्री स्वाति का विवाह कानपुर नगर के चकरपुर इलाका निवासी एक युवक के साथ किया था. स्वाति शुक्रवार को अपने देवर के साथ मायके सनगांव आई थी.

बताया जा रहा है कि स्वाति के चाचा ने शनिवार को उसे अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस बात की जानकारी स्वाति के पिता को हुई. आक्रोशित पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से स्वाति की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी पिता थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए कारतूस के खोखे बरामद कर लिए हैं. घटना के बाद मृतका की मां सुनीता यादव, चाचा नरसिंह यादव, भाई सौरभ यादव और शुभम यादव घर से फरार हैं. बताया जा रहा है कि स्वाति की हत्या के समय उसका चाचा नरसिंह यादव भी मौके पर मौजूद था.

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिता को हत्या में इस्तेमाल किए गए दोनाली बन्दूक के साथ गिरफ्तार किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details