फतेहपुर: एक तरफ देश भले ही आधुनिकता की दौर में जी रहा हो मगर अभी भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अंधविश्वास में जी रहे हैं. अभी भी भूत प्रेत, उनसे जुड़ी बातें और घटनाओं को सच मानते हैं. यही नहीं कभी-कभी तो भूत प्रेत, आत्माओं को लेकर झाड़ फूंक और ओझाओं के चक्कर में भी पड़ जाते हैं. ऐसा ही मामला फतेहपुर जिले से सामने आया है. जहां एक महिला पर भूत का साया उतारने के लिए उसे जमकर प्रताड़ित किया गया. यहां तक कि उसके पैरों को गर्म चिमटे से दागा गया. इस काम मे दो तांत्रिकों के अलावा महिला के ससुर ने भी उसे पूरी रात जमकर प्रताड़ित किया. ओझाओं और ससुर के द्वारा दी गई अमानवीय वेदना से महिला के शरीर मे गम्भीर छोटे आयी हैं, जिसे इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रोटी गांव में हुई इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
फतेहपुर जिले के रोटी गांव की रहने वाली 30 वर्षीय अनीता देवी पत्नी श्यामू के जेठ और देवर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. जिसके कारण महिला के परिवार वालों के मन मे यह आशंका घर कर गयी कि उसके ऊपर भूत-प्रेत की साया है. महिला पर सवार भूत को उतारने के लिए उसके ससुर अच्छेलाल ने दो तांत्रिकों को अपने घर बुलाया. जिसके बाद महिला पर सवार भूत को उतारने का काम शुरू हुआ.