फतेहपुर: बकेवर थाना क्षेत्र में आई एक बारात में लड़की द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया. जिससे नाराज लड़की के परिजनों ने सरांय बकेवर स्थित बटेश्वर मंदिर से एक संत का अपहरण कर जमकर मारा पीटा. इसके बाद संत का सिर मुड़वा दिया. मामले में संत की शिकायत के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
लड़की ने शादी से मना किया तो संत का सिर मुंडवा कर की बेरहम से पिटाई - सीओ बिंदकी परशुराम त्रिपाठी
फतेहपुर में एक संत के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां संत को बेरहमी से पिटाई कर उनका सिर मुड़वा दिया गया.
बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात आई थी. यहां वरमाला के समय लड़की ने दूल्हे को जयमाल पहनाने से इंकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने लड़की के मोबाइल फोन में बाबा का नंबर पाया. जिसके बाद नाराज परिजन सरांय बकेवर स्थित बटेश्वर मंदिर के सेवादार संत राजेश्वरानंद ब्रह्मचारी के पास गाड़ी लेकर पहुंच गए. लड़की वालों ने बाबा को ही दोषी मानते हुए मंदिर की धुलाई कर रहे. संत की पिटाई करते हुए गाड़ी में भरकर गांव उठा लाए. यहां गांव में संत को लात, घूंसो एवं डंडों से बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद परिजनों ने बाबा का आधा सिर मुंडवा दिया. इसी बीच किसी ने पुलिस को संत के अपहरण की सूचना दे दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने संत को कब्जे में लेकर थाने ले आई. फोन कॉल के बारे में बाबा ने पूरी बात पुलिस एवं परिजनों को बताई. यहां न्याय देने के बजाय बाबा को ही क्षेत्र छोड़ने का आदेश जारी कर दिया. जबकि बाबा ने नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की थाने में तहरीर दी थी.
संत राजेश्वरानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि वह मंदिर में 6 वर्ष से रह रहे हैं. यहां बहू, बेटियां, महिलाएं आती रहती हैं. अगर कोई भी उनकी शिकायत बता दे तो हर सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. संत के राज में संत की दुर्गति एवं मान मर्दन करने वालों पर कार्रवाई के बजाय क्षेत्रीय पुलिस नेताओं को खुश करने के हर हथकंडे अपनाती है. उसे न्याय न मिला तो वह ऊपर तक जाएगा. फिर भी कुछ नहीं हुआ तो उसके जीने का कोई मकसद ही नहीं है. मामले में सीओ बिंदकी परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. थानाध्यक्ष को आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-ससुराल में भूख हड़ताल पर बच्चों के साथ बैठी महिला, पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप