उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: लॉकडाउन में ड्रोन से निगरानी, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई - police is using drone in fatehpur

फतेहपुर में जिला प्रशासन ड्रोन से गली-मोहल्लों की निगरानी कर रहा है. ऐसे में जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

drone
ड्रोन

By

Published : Apr 13, 2020, 3:47 PM IST

फतेहपुर:कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के सामने पूरे शहर में निगरानी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. जनपद में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और लॉकडाउन का पालन भी होता रहे, इसके लिए वह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

raw thumbnail

पुलिसकर्मियों को शहर की गलियों में निगरानी करने में किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से ड्रोन मुहैया कराए गए हैं. इसके माध्यम से वह छोटी सी छोटी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे.

सीओ सिटी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सभी से अपील की जा रही है कि वे लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें. इसमें जनपदवासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है. कुछ लोग हैं, जो निजी स्वार्थ के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं और नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ड्रोन से निगरानी करती पुलिस.

इसके चलते कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गलियों और सकरे रास्तों में निगरानी के लिए ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details