फतेहपुर:कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में पुलिसकर्मियों के सामने पूरे शहर में निगरानी करना किसी चुनौती से कम नहीं है. जनपद में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और लॉकडाउन का पालन भी होता रहे, इसके लिए वह मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.
पुलिसकर्मियों को शहर की गलियों में निगरानी करने में किसी प्रकार की समस्या न आए इसके लिए उन्हें जिला प्रशासन की तरफ से ड्रोन मुहैया कराए गए हैं. इसके माध्यम से वह छोटी सी छोटी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे.