फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में करीब सात महीने पहले एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. नशीला पदार्थ खिलाकर किशोरी को अगवा करके युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में फतेहपुर पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
जनपद के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी 01 सितंबर 2022 को अगवा कर ली गई थी. किशोरी की मां ने पड़ोसी के रिश्तेदार दद्दा उर्फ गोरेलाल पर आरोप लगाया था. आरोपी मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाने के बरूआ का रहने वाला है. मां का आरोप है कि आरोपी झांसा देकर पुत्री को अपनी बुआ के घर ले गया था. जहां उसने नशीला पदार्थ खिलाकर पुत्री को बेहोश कर दिया और उसके साथ कुकर्म किया. इसके बाद उसे बांदा में रहने वाले रिश्तेदार के घर ले गया. वहां भी उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया फिर भाग निकला था.