फतेहपुर : खनन माफिया के लिए 'लाल सोने' (मौरंग) की लूट का मुफीद अड्डा यूपी का फतेहपुर बना हुआ है. जिले की मौरंग खदानों में नियम विरुद्ध हो रहा खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है. खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे नियमों को ताख पर रखकर मनमाने तरीके से अवैध खनन करा रहे हैं. प्रशासन का दावा है कि अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कार्रवाई जारी है. इसके बावजूद खनन माफिया बेअंदाज हैं और लगातार अवैध रूप से खनन कराने में संलिप्त हैं.
खनन विभाग की टीम ने यमुना नदी की धारा से अवैध तरीके से किए जा रहे खनन और पट्टा क्षेत्र से बाहर किए जा रहे अवैध खनन पर छापेमारी करते हुए कई बार कार्रवाई की. अवैध रूप से खनन कराया जाना पाए जाने पर विभाग ने पट्टाधारकों से लाखों रुपये का जुर्माना भी वसूला है. इसके बावजूद अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है. बताया जाता है कि खनन माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिलता है. इससे अधिकारी सीधे कार्रवाई नहीं करते हैं.
Fatehpur News : खनन माफिया लिए 'लाल सोने' की लूट का मुफीद अड्डा बना फतेहपुर - खनन विभाग
फतेहपुर में मौरंग माइनिंग (Fatehpur News) के खेल में माफिया प्रशासनिक महकमे को ठेंगा दिखा रहे हैं. हालांकि खनन के खेल में प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहते हैं. कार्रवाई के नाम पर धंधे के छोटे कारोबारियों को पकड़ा जाता है. यही कारण है कि नियम विरुद्ध खनन पर रोक नहीं लग पा रही है.
![Fatehpur News : खनन माफिया लिए 'लाल सोने' की लूट का मुफीद अड्डा बना फतेहपुर Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17958573-thumbnail-4x3-asmine.jpg)
खनन अधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक शिकायत पर सदर तहसील के दो खदानों में बीते शनिवार को छापेमारी की गई थी. जहां देवरानार पट्टा क्षेत्र में खनन क्षेत्र से बाहर 2240 घन मीटर का अवैध खनन पाया गया था. इसमें संबंधित पट्टाधारक पर साढ़े सात लाख का जुर्माना लगाया गया. रामनगर कौहन खनन क्षेत्र की जांच की गई तो खनन क्षेत्र में जल स्तर से माइनिंग करना पाया गया. जिस पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है. खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद फतेहपुर के तहसील सदर में साधारण बालू का खनन पट्टा देवरानार ग्राम में है. पट्टा क्षेत्र की जांच की गई. जिसमें खनन क्षेत्र से बाहर 2240 घन मीटर का अवैध खनन पाया गया.
यह भी पढ़ें : Firozabad में महिला से चार लोगों ने किया गैंगरेप, कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज