उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साध्वी निरंजन ज्योति ने ममता बनर्जी को यूपी में प्रचार करने की दी चुनौती - fatehpur hindi news

फतेहपुर की सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में अगर हिम्मत है तो वो उत्तर प्रदेश आकर अपनी पार्टी का प्रचार करें.

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

By

Published : Dec 11, 2020, 2:32 PM IST

फतेहपुर:पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. इस हमले के बाद फतेहपुर की सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. जारी किए गए वीडियो में साध्वी निरंजन ज्योति ने ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश आने की चुनौती देते हुए कहा कि ममता बनर्जी में अगर हिम्मत है तो वे उत्तर प्रदेश आकर अपनी पार्टी का प्रचार करें.

सांसद साध्वी निरंजन ज्योति.

'बुझने वाले दीपक की लौ तेज हो जाती है'

साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला किया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि जब दीपक बुझने को होता है तो उसकी लौ तेज हो जाती है. यही हाल ममता बनर्जी का है. पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन खिसकती देख ममता बनर्जी बौखला गई हैं.

ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान

केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ममता बनर्जी का नाम ममता जरूर है लेकिन उनके अंदर कोई ममता नहीं है. उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बंगाल में अलोकप्रिय हो चुकीं ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकें. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली में इलाज करवा रहीं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को ममता बनर्जी के इशारे पर हुआ हमला करार देते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराए जाने की मांग की.

कई कार्यकर्ताओं को भी आई थी चोट

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के काफिले पर उस समय हमला हुआ था, जब वे डायमंड हार्बर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. इस हमले में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई थीं. इस दौरान कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details