फतेहपुर:पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. इस हमले के बाद फतेहपुर की सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सोशल मीडिया में अपना वीडियो जारी कर ममता बनर्जी पर हमला बोला है. जारी किए गए वीडियो में साध्वी निरंजन ज्योति ने ममता बनर्जी को उत्तर प्रदेश आने की चुनौती देते हुए कहा कि ममता बनर्जी में अगर हिम्मत है तो वे उत्तर प्रदेश आकर अपनी पार्टी का प्रचार करें.
'बुझने वाले दीपक की लौ तेज हो जाती है'
साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव व बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमला किया गया, उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि जब दीपक बुझने को होता है तो उसकी लौ तेज हो जाती है. यही हाल ममता बनर्जी का है. पश्चिम बंगाल में अपनी जमीन खिसकती देख ममता बनर्जी बौखला गई हैं.