उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर में लॉकडाउन का जायजा लेने सड़कों पर निकले 'यमराज और चित्रगुप्त', दी कड़ी चेतावनी - कोविड-19

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच लॉकडाउन की तारीख 3 मई तक बढ़ी दी गई है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं जो बिना किसी काम के घर से निकलने से बाज नही आ रहे हैं. ऐसे लोगों पर काबू पाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस नायाब तरीके अपना रही है.

fatehpur news
यमराज और चित्रगुप्त ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों को लगाई फटकार

By

Published : Apr 16, 2020, 6:23 PM IST

फतेहपुर: कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर जारी लॉकडाउन में बेवजह घरों से निकलने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जनपद फतेहपुर में ऐसे लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अनोखा तरीका अपना रही है. फतेहपुर में आज 'चित्रगुप्त' और 'यमराज' के भेष में दो कलाकारों के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.

यमराज और चित्रगुप्त ने लॉकडाउन का पालन न करने वालों को दी चेतावनी

चित्रगुप्त और यमराज के भेष में मौजूद कलाकारों द्वारा शहर कोतवाली क्षेत्र, घनी आबादी वाले इलाके, बाजार और चौक-चौहारों पर पैदल घूम-घूमकर लोगों को जागरूक किया गया. इस दौरान उन्होंने बिना मास्क वाले और अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी के प्रकोपों को बताते हुए घरों में रहने की हिदायत दी. इस दौरान कोरोना योद्धा के रूप में तैनात पुलिस कर्मियों ने क्षेत्र का सघन निरीक्षण किया. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन हो सके.

लॉकडाउन का पालन न करने वालों को दी चेतावनी
बता दें, जनपद फतेहपुर में अब तक एक भी कोरोना का संक्रमित मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सैकड़ों लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जिनमें अब तक की आई सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. जिले में आगे भी कोई कोरोना का पॉजिटिव केस न आए इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details