फतेहपुर में बिजली कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस फतेहपुरः जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंगलवार की शाम मशाल जुलूस निकाला. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में इकठ्ठा हुए बिजली कर्मियों ने हाथों में मशाल लेकर शहर की प्रमुख गलियों चौराहों में घूम-घूम कर नारेबाजी की. गौरतलब है कि बिजली कर्मचारी अपनी 14 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिले थे, जो बेनतीजा रही थी.
फतेहपुर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि 'मंगलवार को संघर्ष समिति के साथ ऊर्जा मंत्री की बैठक हुई, जो बेनतीजा रही. इसके विरोध में पूरे प्रदेश में मशाल जुलूस निकाला गया. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तक्षेप करें, जिससे अनावश्यक टकराव को टाला जा सके.'
वहीं, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक विवेक माथुर ने कहा कि 'सरकार पूर्व में किए गए अपने वादे से मुकर रही है. इसी के विरोध में हम लोग लगातार संघर्ष कर रहे हैं. हमारी 14 सूत्रीय प्रमुख मांगें हैं. जैसे- पुरानी पेंशन बहाल की जाए, निजीकरण बंद किया जाए, संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए, ठेकेदारी व्यवस्था समाप्त की जाए, कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाए और साथ ही हमारे कर्मचारियों का जो मानसिक-आर्थिक शोषण किया जा रहा है, वह भी पूरी तरीके से बन्द किया जाए. यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो लगातार इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा.'
इस दौरान बिजली विभाग के मुख्य इंजीनियर नीलेश मिश्रा, धीरेंद्र यादव, बीडी गुप्ता, रवि यादव, लवकुश कुमार, दशरथ कुमार, कृपा शंकर, राजमंगल, राकेश, कल्लूराम, अनिल कश्यप, विनय शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ेंःAgra News: हिंदूवादियों ने राहुल गांधी की निकाली सांकेतिक शव यात्रा, जूतों और चप्पलों से उतारी आरती