फतेहपुरः कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश को तीन जोन (ग्रीन, ऑरेंज, रेड) में बांटते हुए लॉकडाउन-3 की घोषणा कर दी गई है. साथ ही प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी है. इसी क्रम में सोमवार को जिले के विभिन्न इलाकों में शराब की दुकानें खोली गईं. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने दुकानों का निरीक्षण किया.
फतेहपुर: डीएम ने किया शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश - शराब की दुकानों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में सोमवार को डीएम ने शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए.
प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रीन, ऑरेंज जोन में शराब समेत कुछ औद्योगिक इकाइयां संचालित करने के आदेश दिए थे. हालांकि सरकार की तरफ से जिलाधिकारी पर भी जिले की स्थिति को देखते हुए इस पर विचार करके निर्णय लेने के लिए स्वतंत्रता दी गई थी. जिलाधिकारी संजीव सिंह ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शराब की दुकानें खोलने के निर्देश दिए. काफी समय बाद दुकान खुलने से काफी भीड़ जमा हो गई. नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए डीएम स्वयं सड़कों पर उतरे और शहर की विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया.
इसके साथ ही डीएम ने दुकानदारों को नियमों के अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिए. साथ ही अधिकतम 5 लोगों की लाइन बनाकर फिजिकल दूरी तय करने के बाद ही शराब बिक्री के लिए कहा. कई दुकानों में पिछले स्टाक का भी मिलान किया गया.