उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुरः डीएम ने मोबाइल एटीएम सेवा का किया शुभारंभ, लोग घर पर ही निकाल सकेंगे पैसे

लॉकडाउन के दौरान कोई घर से बाहर न निकले इसके लिए फतेहपुर जिला प्रशासन ने मोबाइल एटीएम सेवा का शुभारंभ किया है. इसकी मदद से लोग घरों पर ही पैसे निकाल सकेंगे.

mobile atm service.
मोबाइल एटीएम सेवा का किया शुभारंभ.

By

Published : Apr 11, 2020, 8:45 AM IST

फतेहपुर: प्रदेश के 15 जनपदों के हॉटस्पॉट सील होने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. वहीं लोगों से लगातार घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फतेहपुर नगर क्षेत्र हेतु 'बैंक ऑफ बड़ौदा' की ओर से मोबाइल एटीएम 'घर-घर नकद सेवा भुगतान सेवा' का शुभारंभ किया है.

मोबाइल एटीएम 'घर-घर नकद सेवा भुगतान सेवा' की शुरुआत
लॉकडाउन के दौरान कोई घर से बाहर न निकले और किसी को कोई समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार कार्यरत है. वहीं लोगों को एटीएम न जाना पड़े इसके लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल एटीएम 'घर-घर नकद सेवा भुगतान सेवा' की शुरुआत की है. यह मोबाइल सेवा नगर में विभिन्न वार्डों में जाकर लोगों को घर पर किसी भी बैंक से नकद पैसा निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके लिए व्यक्ति को आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, रुपे कार्ड का प्रयोग करना होगा. वहीं मोबाइल वैन में तैनात गार्ड सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराएगा.

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि यह नवीन मोबाइल सेवा, बैंकों में लगने वाली भीड़ को कम करने में सहायक होगी. लोगों से अपील है कि इस सेवा का उपयोग करते समय सामाजिक दूरी बनाए रखें और बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें. महामारी से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details