फतेहपुर: कोरोना से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन में जनपदवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है. जिले में सभी आर्थिक और औद्योगिक ईकाइयां बंद कर दी गई हैं. जिला प्रशासन ने आवश्यक सामाग्री की होम डिलीवरी के लिए फतेहपुर डिलीवरी एप लॉच की है.
डाउनलोड करें फतेहपुर डिलीवरी एप, घर बैठे मिलेगा जरूरत का सामान - fatehpur news
फेतहपुर जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहुलियत के लिए एक एप लॉच किया है. इस एप के जरिये लोग दुकान का चयन कर घर बैठे आवश्यक सामाग्री मंगा सकते हैं.
लोगों को जरूरत का सामान उनके घर में उपलब्ध हो इसके लिए जिला प्रशासन ने होम डिलीवरी एप लांच किया है, जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इस एप के जरिये लोग अपनी इच्छानुसार दुकान का चयन कर घर बैठे आवश्यक सामाग्री मंगा सकते हैं. इसके लिए डिलीवरी शुल्क बिल्कुल फ्री होगा.
सामान की बुकिंग के बाद दुकानदार लोगों के घर पर उस सामाग्री को पहुंचा देंगे. जिला प्रशासन ने वेंडरों का चयन करके उन्हें आईडी कार्ड जारी किया है, जिसे उन्हें बिक्री के दौरान पहनना है. इसके साथ ही किराना स्टोर, सब्जी वाले ठेलों को पास जारी कर होम डिलीवरी के लिए नगर पालिका की तरफ से उन्हें क्षेत्र आवंटित कर दिए गए हैं. वह ठेले और ई- रिक्शा के माध्यम से अपने अपने वार्डों में सामान पहुंचा सकेंगे.