फतेहपुर:कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसके अनुपालन हेतु जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. ताकि लोग घरों पर रहें और सुरक्षित रहें, जिससे इस खतरनाक संक्रमण की श्रंखला को आगे बढ़ने से रोका जा सके. जिलाधिकारी संजीव सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने तहसील बिंदकी क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में लॉकडाउन के अनुपालन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण किया गया.
फतेहपुर: जिलाधिकारी की चहलकदमी, 40 वाहन सीज, 28 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - coronavirus in fatehpur
यूपी के फतेहपुर में लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन बेहद सतर्क है. वहीं जिला प्रशासन ने डी सचिव, थोक विक्रेता, दवा विक्रेताओं के साथ बैठक कर आवश्यक वस्तुओं के लिए बाजार और दवाओं की उपलब्धता के लिए दुकाने खोले रहने की बात की.
व्यापारियों के साथ अधिकारियों की समीक्षा बैठक
अधिकारियों ने बिंदकी तहसील में समीक्षा बैठक की, जिसमें उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, नगर पालिका अधिकारी, मंडी सचिव, थोक विक्रेता, दवा विक्रेता आदि उपस्थित रहे. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कस्बे की सड़कों पर पैदल घूमकर स्थितियों का जायजा लिया. लोगों के बेवजह घर से बाहर निकलने एवं किसी भी प्रकार की अराजकता करने पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की.
अनियमितता करने वालों पर कार्रवाई
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि दो से अधिक लोगों के एक जगह इकट्ठा न होने के सख्त निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद कुछ लोग इकट्ठा हुए, जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जनपद में अभी तक 40 वाहनों को सीज किया गया है. वाहनों पर हुई कार्रवाई से करीब 48 हजार समन शुल्क वसूला गया है एवं 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.