समाजवादी पार्टी के नेता हाजी रजा फतेहपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी रजा के खिलाफ प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की. 6 महीने के लिए हाजी रजा जिले से बाहर रहेंगे. हाजी रजा के खिलाफ दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी ने इसको बदले की कार्रवाई बताया है.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि फतेहपुर सदर नगर पालिका में हाजी रजा की मां ने काफी विकास कार्य कराए हैं. नगर निकाय चुनाव में सपा के विकास से भारतीय जनता पार्टी के लोग डरे हुए हैं. इसी का नतीजा है कि प्रशासन ने निकाय चुनाव से हाजी रजा को दूर करने के लिए यह कार्रवाई की है.
वहीं, जिला बदर किये जाने को लेकर नेता हाजी रजा ने खुद की हत्या किए जाने की आशंका जताई. सपा नेता ने कहा कि सत्ता के इशारे पर उनके साथ किसी भी अनहोनी को कोई अंजाम दे सकता है. बता दें कि हाजी रजा के खिलाफ 24 से अधिक लूट-पाट, डकैती और जान से मारने की धमकी जैसे संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रशासन हाजी रजा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुका है.
एडीएम कोर्ट के आदेश के बाद जिला बदर किये गए सपा नेता के समर्थकों में आक्रोश दिखने को मिला. सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इनसे अधिक मुकदमे वाले लोगों पर कोई कारवाई नहीं हुई. लेकिन, रजा के खिलाफ इतनी जल्दबाजी हुई, क्योंकि फतेहपुर में निकाय चुनाव में सपा की स्थित मजबूत है. लोग सपा के प्रत्याशियों को पसंद कर रहे हैं. सपा नेता के जिले से बाहर जाते समय समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के समर्थन में सड़क पर जम कर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंःAtiq Ashraf Murder Case : अशरफ और आतंकी कनेक्शन वाले जीशान के संबंधों की हो सकती है जांच