फतेहपुर: थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर में स्थित शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर में मंगलवार देर रात लगभग 10:40 बजे अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया. गैस रिसाव से आस-पास रहने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित फयर ब्रिगेड टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. अमोनिया गैस से प्रभावित चार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक अन्य को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गैस रिसाव की सूचना मिलते ही थरियांव थाना प्रभारी आशुतोष सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं, जिला प्रशासन को गैस रिसाव की जैसे ही सूचना मिली तो जिलाधिकारी श्रुति, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसडीएम अवधेश निगम, सीओ दिनेशचंद्र मिश्रा, अग्निशमन अधिकारी उमेश गौतम सहित अन्य अधिकारी व असोथर थाने की फोर्स तथा फतेहपुर व खागा से अग्निशमन विभाग की गाड़ियां बुलाई गईं. पुलिस ने पहुंचते ही थरियांव थाना क्षेत्र के असोथर रोड पर दोनों ओर 500 मीटर का क्षेत्र खाली कराया.
एसओ थरियांव आशुतोष सिंह ने बताया कि शंकर वरदानी कोल्ड स्टोर में गैस रिसाव की घटना हुई है. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. लोगों को गैस रिसाव वाले स्थान से दूर कर दिया गया है. गैस रिसाव बंद करने के लिए तकनीकी टीम भी बुलाई गई है. डीएम श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त पत्र जारी करते हुए अवगत कराया गया कि 28 फरवरी (मंगलवार) को तहसील सदर में थरियांव थाना के अन्तर्गत शंकर बरदानी कोल्ड स्टोरेज में रात 10:40 बजे अमोनिया गैस रिसाव की सूचना प्राप्त हुई.