उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, 70 लाख रुपये का लगाया जुर्माना - फतेहपुर अवैध खनन मामला

फतेहपुर में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की. प्रशासन ने दो पट्टाधारकों के खिलाफ 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इससे खंड संचालकों में हड़कंप मच गया है.

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Apr 25, 2023, 10:00 AM IST

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

फतेहपुर:जिला प्रशासन ने सोमवार को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. एनजीटी के नियमों को दर किनार कर किए जा रहे अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पट्टाधारकों पर 70 लाख रुपये का जुर्माना जिला प्रशासन द्वारा लगाया गया. इस कार्रवाई के बाद से जिले के मौरंग खंड संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला खनन अधिकारी राज रंजन के मुताबिक, दो मौरंग खंड क्षेत्रों में अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिली थी. इसमें जलधारा व पट्टा क्षेत्र के बाहर अवैध खनन करना पाया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए लाखों का जुर्माना वसूला गया है.

जिला प्रशासन ने एनजीटी नियमों को दरकिनार कर किए जा रहे अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो खंड संचालकों से 70 लाख रुपये का जुर्माना वसूला. पहला मामला गाजीपुर मौरंग खदान का है, जहां शिकायत की जांच करने पहुंचे खनन अधिकारी ने 75 सौ घनमीटर अवैध खनन पाया. इसमें 65 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं, दूसरा मामला अढावल खंड नंबर 3 का है, जहां अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिलने पर जांच के बाद खनन अधिकारी द्वारा 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

जिले के खनन अधिकारी राज रंजन ने बताया कि गाजीपुर में अनियमितता की शिकायत मिली थी. वहां गया था तो 7500 घन मीटर का अवैद्ध खनन मिला है, जोकि उनके पट्टा क्षेत्र से बाहर किया गया है. खंड संचालक पर 65 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है. वहीं, अड़ावल खंड 3 में जांच करने पर अनियमितताएं मिलीं, जहां संचालक पर 5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है.

यह भी पढ़ें:अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान किसके थे, फॉरेंसिक रिपोर्ट से होगा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details