उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

फतेहपुर में अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने गोशाला निर्माण करवाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

etv bharat
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते किसान.

By

Published : Jan 22, 2020, 7:42 PM IST

फतेहपुर:अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर गोशाला निर्माण के लिए ज्ञापन दिया. किसानों ने बताया कि अन्ना जानवर पूरी फसल को चर जा रहे हैं. इससे हम लोगों की मेहनत पर पानी फिर रहा है. किसान सोहन ने बताया कि असोथर ब्लाक के शाखा गांव में अन्ना जानवरों का आतंक जारी है.

अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन.

किसान दिनरात कर रहे हैं फसलों की रखवाली
किसान दिनरात फसलों की रखवाली कर रहे हैं. बावजूद इसके गोवंश फसल को चर जाते हैं. फसल में बलियां निकलने का समय आ गया है. ऐसे समय में जब जानवर फसल चर रहे हैं तो किसानों को हताशा हाथ लग रही है. किसान अशोक ने बताया कि हम लोग चाह रहे हैं कि गांव में गोशाला बनाई जाए, जिसमें अन्ना जानवरों को रखा जा सके. अगर ऐसा नहीं होता है तो किसान बर्बाद हो जाएंगे. अशोक ने बताया कि कर्ज लेकर खेती की है, लेकिन हालात यह हैं कि पूरी फसल को अन्ना जानवर बर्बाद कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-उत्तर भारत में घना कोहरा : देरी से चल रहीं 22 ट्रेनें, पांच विमानों के मार्ग बदले गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details