उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: किसानों के लिए अपना दल के विधायक ने जिलाधिकारी से की सिफारिश - विधायक जय कुमार जैकी

यूपी के फतेहपुर में जहानाबाद विभानसभा से अपना दल के विधायक जय कुमार जैकी ने किसानों के हालत पर चिंता जताते हुए डीएम से गांव के विकास पर कार्य  करने की गुहार लगाई.

etv bharat
अपना दल के विधायक जय कुमार जैनी ने की शिरकत

By

Published : Dec 24, 2019, 1:17 PM IST

फतेहपुर: जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान जहानाबाद विभानसभा से अपना दल के विधायक जय कुमार जैकी ने किसानों की दयनीय स्थिति की बात कही. वहीं मंच पर बैठे भाजपा के विधायक और जिले के अधिकारी चुपचाप सुनते रहें. उन्होंने किसानों कहा पीएम मोदी किसानों की आय दोगनी करने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने किसानों के हालत पर चिंता जताते हुए डीएम से गांव के विकास पर कार्य करने की गुहार लगाई.

जानकारी देते अपना दल के विधायक

विधायक जय कुमार जैकी ने कहा
किसानों की दोगुनी आय करने के लिए इन्हें बाजार मिलना चाहिए, सिपाही और लेखपाल का सहयोग मिलना चाहिए, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में होनी चहिए, किसान के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन प्रदेश में ऐसा नहीं हो रहा है. अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी से गायब रहते हैं और सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर निचला है. अगर जिले के अधिकारी चाहें तो सब सुधर सकता है.

इसे भी पढ़ें-मथुराः चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती पर किसान मेले का आयोजन

किसानों को अनाज बेचने के लिए मंडी नहीं मिल रही है.
मंत्री जैकी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी प्रयास कर रहें हैं, लेकिन किसानों को लाभ नहीं मिल रहा है. अनाज को बेचने के लिए मंडी नहीं मिल रही है. जहानाबाद मंडी में माफियों का कब्जा है. मनचाहे रेट में किसानों की फसल का दाम देते हैं. वहीं जब किसान सड़क पर मिर्च बेचते हैं तो पुलिस परेशान करती हैं. लेखपाल और बिजली विभाग के कर्मचारी किसानों की समस्या सुनना तो दूर सही से बात नहीं करते हैं. ऐसे में किसानों की आमदनी कैसे दूर होगी.

आप चाहें तो किसानों की समस्या दूर हो जाएगी
गांव की गलियों में इस तरह से अतिक्रमण है कि ट्रैक्टर नहीं जा सकता. इसकी वजह से व्यापारी किसानों के उत्पाद का उचित दाम नहीं देते हैं. मंत्री ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि आप चाहें तो किसानों की समस्या दूर हो जाएगी. अगर सरकारी कर्मचारी किसानों की मदद करे तो इनकी आय दोगुनी हो जाएगी. जब तक किसान के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलेगी, किसान का विकास सम्भव नहीं है. सरकार ने कायाकल्प से विद्यालय में बाउंड्री बनवा दिया, शौचालय बनवा दिया, मिड डे मील दिया जा रहा है. इसकी चर्चा तो होती है, लेकिन यहां के शिक्षा के स्तर पर कोई नहीं बोलता है. शिक्षा के स्तर पर भी बात होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुरः मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 97 लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी

ABOUT THE AUTHOR

...view details