फतेहपुर:उत्तर प्रदेश में अन्ना जानवरों से किसान परेशान हैं. वहीं इसके लिए सरकार गोशाला निर्माण कराने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हालात चिंताजनक है. दरअसल अन्ना जानवर किसानों की मेहनत से लहलहाती फसल को चंद समय में चर जा रहे हैं. ऐसे में किसान मजबूर होकर अन्ना जानवरों की अस्थायी गोशाला में देखरेख कर रहे हैं.
फतेहपुर जिले के असोथर ब्लाक के शाखा गांव के किसानों ने 80 आवारा गोवंश को गांव में अस्थायी गोशाला में कैद कर दिया है. किसान बताते हैं कि हम लोग दिन-रात खेत की रखवाली कर रहें हैं, इसके बावजूद मौका मिलते ही खेत में गोवंश घुसकर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.