फतेहपुर: किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के बाहर जंगल में एक किसान का शव फंदे से लटकता मिला, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फतेहपुर में पेड़ पर फंदे से लटका मिला किसान का शव - नीम के पेड़ पर लटका मिला किसान का शव
यूपी के फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में एक किसान शव का नीम के पेड़ पर फंदे से लटकता मिला. मृतक किसान सुबह घर से शौच के लिए निकले था, लेकिन वह घर नहीं लौटा था. वहीं पुलिस मामले में जांच में जुटी है.
दरअसल, किशनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी किसान शौच क्रिया के लिए सुबह जंगल की तरफ गया था, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद वह घर नहीं लौटा. गांव के बाहर स्थित जंगल की तरफ से कोई निकला तो नीम के पेड़ पर किसान के शव को लटकते देखा. आनन-फानन में उसने गांव वालों को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर ग्रामीणों सहित परिजन मौके पर पहुंचे तो शव देखकर उनके होश उड़ गए.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. किशनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.