फतेहपुर: जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती महिला की मृत्यु हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और विधिक कार्रवाई का आश्वासन दिया.
फतेहपुर: महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा - सड़क हादसे में महिला की मौत
यूपी के फतेहपुर में एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया.
यह भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नी समेत तीन की मौत
क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
क्षेत्राधिकारी कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि खागा कस्बा निवासी उषा सिंह पत्नी अजय सिंह का थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-2 पर एक्सीडेंट हो गया था. इलाज के लिए परिजन उन्हें जिला अस्पताल लाए थे, यहां उनकी मौत हो गई है. इलाज में व्यवधान को देखकर उनके परिजन क्षुब्ध थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. दुर्घटना के संबंध में थाना थरियांव में विधिक कार्रवाई कराई जा रही है.