फतेहपुर:जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का कहना है कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. फतेहपुर के दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीत दर्ज करेंगे.
जिले में लग रहे 6 ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना महामारी के दौर में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट की आधारशिला रखी. जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में आबकारी मंत्री ने बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में जनपद में किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 6 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जिन पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने बताया इन ऑक्सीजन प्लांटों पर तेजी से काम चल रहा है. ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे.