उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी बीजेपी: आबकारी मंत्री - जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

फतेहपुर के दौरे पर आए आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री ने विकास भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी.

राम नरेश अग्निहोत्री आबकारी मंत्री
राम नरेश अग्निहोत्री आबकारी मंत्री

By

Published : May 27, 2021, 10:07 PM IST

फतेहपुर:जिले के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री का कहना है कि हाल ही में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जबरदस्त सफलता मिली है. फतेहपुर के दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास भवन सभागार में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार बड़ी संख्या में जीत दर्ज करेंगे.

जिले में लग रहे 6 ऑक्सीजन प्लांट
कोरोना महामारी के दौर में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने मंत्री जिला अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान अस्पताल में बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट की आधारशिला रखी. जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में आबकारी मंत्री ने बताया. उन्होंने कहा कि भविष्य में जनपद में किसी भी प्रकार से ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए जनपद के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में 6 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. जिन पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने बताया इन ऑक्सीजन प्लांटों पर तेजी से काम चल रहा है. ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे.

जिले के ललौली में कोरोना से 100 लोगों की मौत की खबर प्रसारित किए जाने की खबर का खंडन करते हुए प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि ललौली गांव में केवल 37 मौतें हुई हैं. इसमें से कोई भी मौत कोरोना के कारण नहीं हुई है, बल्कि अलग-अलग बीमारी से ग्रसित रहे गांव के लोगों की मौत हुई है.

कोरोना से ठीक हुए लोगों को हो रही ब्लैक फंगस की बीमारी के बारे उन्होंने कहा कि यह कोई नई बीमारी नहीं है. इसका इलाज काफी महंगा होने पर उन्होंने कहा कि सरकार इससे पीड़ित होने वाले व्यक्तियों के इलाज की भी व्यवस्था कर रही है.

पढ़ें-महिला डांसर के साथ बुजुर्ग ने यूं लगाए ठुमके, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details