फतेहपुर:जिले में अपराध के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आबकारी विभाग को सफलता हाथ लगी है, जहां अवैध देशी शराब की भट्ठियों को नष्ट किया गया. वहीं मौके से बड़ी मात्रा में बरामद लहन को नष्ट किया गया. वहीं, पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिला आबकारी अधिकारी संतोष तिवारी ने सदर आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, लक्ष्मीशंकर पांडेय व टीम के साथ मिलकर छापेमारी की.