उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर: फैक्ट्रियों तक पहुंचा कोरोना का दंश, रोजगार में बन रहा बाधा - employment affected

यूपी के फतेहपुर जिले के औद्योगिक इकाइयों में कोरोना संक्रमण की दस्तक से यहां काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. चौडगरा स्थित एक फैक्ट्री में 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

औद्योगिक क्षेत्र.
औद्योगिक क्षेत्र.

By

Published : Sep 5, 2020, 8:58 AM IST

फतेहपुर: कोविड-19 महामारी के चलते बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयां अनलॉक के बाद शुरू हुई, तो कामगारों को कुछ उम्मीद की झलक दिखाई दी. कोरोना नियमों का पालन करते हुए कामगार काम पर पहुंचने लगे. लेकिन कोरोना महामारी का प्रकोप अब फैक्ट्रियों तक अपने पैर पसार रहा है. जिससे वह क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया घोषित हो गया. इससे फैक्ट्री में संचालित कामकाज एक बार फिर प्रभावित होता नजर आ रहा है. फतेहपुर में चौडगरा स्थित एक ब्रेड फैक्ट्री में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य कामगारों में दहशत छाया हुआ है.

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • 305 एक्टिव केस, अब तक 22 मरीजों की हो चुकी मौत.
  • फैक्ट्री बंद होने से एक बार फिर कामगारों पर छाया आर्थिक संकट.

कामगारों में दहशत का माहौल

फतेहपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कोरोना वायरस शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव की गलियों और अब फैक्ट्रियों में भी अपना पैर पसार रहा है. जिले के चौडगरा स्थित ब्रेड फैक्ट्री में एक के बाद एक कई लोग संक्रमित हो गए हैं. हाल ही में एक साथ तीन कामगारों के संक्रमित होने से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. इन तीन संक्रमितों को मिलाकर कुल 8 लोग इस फैक्ट्री में संक्रमित हो चुके हैं. इससे अन्य कामगारों में दहशत है. जिससे फैक्ट्री का काम तो प्रभावित है ही, साथ ही एक बार फिर कामगारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट दिखाई दे रहा है.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

हालांकि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग इससे डरे नहीं बल्कि मुकाबला करने के लिए तटस्थ हों और नियमों के अनुपालन के साथ ही घरों से निकलें. जिससे उनकी आय एक बार फिर शुरू हो सके.

अब तक 22 लोगों की हुई मौत

फतेहपुर जिले से लगातार लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. अभी तक जिले से कुल 19779 सैंपल भेजे जा चुके हैं. जिनमें 18322 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. प्राप्त सभी जांच रिपोर्टों में अभी तक 1332 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से 899 लोग कोविड L-1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 305 एक्टिव केस बचे हैं. जबकि जिले में इस महामारी से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details