उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फतेहपुर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 8 गिरफ्तार - fatehpur latest news

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ बाइक बरामद हुई है. बरामद बाइकों में जनपद और गैर जनपद की बाइक शामिल हैं.

etv bharat
आठ वाहन चोर गिरफ्तार.

By

Published : May 26, 2020, 11:15 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:32 PM IST

फतेहपुर: जनपद में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी की आठ बाइक बरामद हुई हैं. पकड़े गए आरोपियों से बरामद बाइकों में जनपद और गैर जनपद की बाइक शामिल हैं. मामले में स्थानीय थाने में अभियोग पंजीकृत कर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

जिले में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ अस्ती चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान तीन बाइकों पर दो-दो लोग सवार होकर अस्ती कॉलोनी की तरफ से आते दिखे. किसी ने भी मास्क नहीं लगाया था. पुलिस को देखकर एकदम से बाइक सवार बाइक घुमाकर पीछे की तरफ भागने का प्रयास करने लगे.

पुलिस टीम ने महज 200 मीटर में ही दौड़ाकर सभी लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गये चोरों ने बताया कि उनके अन्य दो साथी गाजीपुर रोड पर सरकारी शराब की दुकान के पीछे बाइक छिपाने का काम करते हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया. इनमें पांच वाहन चोर, दो गाड़ियों की खरीद परोख्त करने वाला और एक वाहनों के पार्ट्स बदलने का कार्य करता था. अपर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. आठ चोरों को गिरफ्तार किया गया है. आठ बाइक बरामद हुईं हैं. चोरी की बाइकों में फतेहपुर और कानपुर की बाइक शामिल हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details