फतेहपुर: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी पिता ने अपने 5 साल के बच्चे की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद घबराए आरोपी पिता ने आत्महत्या की कोशिश की. परिजनों ने इलाज के लिए आरोपी पिता को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.
जहानाबाद थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी 32 साल का रामबहादुर नशे का आदी था. नशे के बाद अक्सर वह पत्नी और बच्चे की पिटाई किया करता था. वारदात के दिन भी रोज की तरह वह उसकी पत्नी और बच्चे को पीटने लगा. इस दौरान बेल्ट की पिटाई से बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना से घबराए आरोपी पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर हालत में देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.